
भुवनेश्वर- भुवनेश्वर ब्राइट ओडिशा फ़ाउंडेशन द्वारा ओडिशा वीमेन एक्सिलेंस अवार्डस २०२० समारोह जयदेव भवन में संपादित हुआ, जिसमें विभिन्न अलग अलग फ़ील्ड में महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस समारोह में कटक से संपत्ति मोड़ा को उनके द्वारा किये जा रहे निःस्वार्थ भाव से सेवा कार्यों के लिए एक्सीलेंस इन सोशल सर्विस (समाज सेवा में उत्कृष्टता) अवार्ड से सम्मानित किया गया। ग़ौरतलब है किि इससे पहले दो बार मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा भी उन्हें समाज सेवा के क्षेत्र में अवार्ड प्रदान किया गया है।

उपस्थित अतिथि प्रियदर्शी मिश्रा, सिद्धान्त महापात्र, आकाश दास नायक सभी ने संपत्ति मोड़ा द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की सराहना की। संपत्ति मोड़ा को अब तक 500 से ज़्यादा अवार्ड उनके द्वारा किये गए सेवा कार्यो के लिए प्राप्त हो चुके हैं, जो कि कटक मारवाड़ी समाज के लिये भी गरिमा का विषय है, जो कि उनके सौम्य भाव को दर्शाता है।

संपत्ति मोड़ा की ये विशेषता है कि उनके पास कोई भी व्यक्ति किसी भी कार्य के लिए आता है तो तन मन धन से उनकी सेवा करती हैं। उनका स्वाभाव की खाशियत है कि वह बहुत ही सरलता एवं सहजता से ही लोगों में घुल मिल जातीं हैं। छोटे बड़े सभी को बराबर सम्मान देती हैं और सभी के दिलों पर उन्होंने अपना घर बना लिया है। इस तरह की सेवा मूर्ति हमारे समाज के लिए गौरव का विषय है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
