-
डॉक्टर मॉस्क पहनकर कर रहे हैं रोगियों का इलाज
गोविंद राठी, बालेश्वर
कोरोना वायरस को लेकर बालेश्वर में मेडिकल प्रशासन सजग हो गया है. इस संक्रमण से लड़ने के लिए लोगों के बीच जागरुकता फैलायी जा रही है. बालेश्वर मेडिकल प्रशासन ने कोरोना से मुकाबले के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए हैं. मेडिकल में डॉक्टर मॉस्क पहनकर रोगियों की चिकित्सा करते हुए देखे जा रहे हैं. मेडिकल प्रशासन की तरफ से बड़े पैमाने पर जनजागरुकता फैलायी जा रही है. लोगों को कोरोना से सतर्क रहने के लिए बताया जा रहा है. विदेश से वापस जिले में आए 27 लोगों को मेडिकल प्रशासन की तरफ से जांच की जा रही है. इनमें से 20 लोगों को किसी वायरस का प्रभाव ना होने की सूचना मिली है एवं सात लोगों को 14 दिनों के लिए घर में ही रहने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही मेडिकल के टीवी वार्ड में कोरोना के लिए एक अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है, जिसमें 4 बेड की सुविधा है. उधर, बालेश्वर सीडीएमओ के नेतृत्व में कोरोना के मुकाबले के लिए एक जरूरी बैठक में की गयी.