-
आवास और शहरी विकास विभाग ने सभी शहरी स्थानीय निकायों को लिखा पत्र
-
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रसारित दिशानिर्देशों और सलाह का पालन करने का निर्देश
-
भीड़भाड़ वाले आयोजन न करने की दी गई सलाह
-
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड में नियमित सफाई करने को कहा गया
भुवनेश्वर. कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की समीक्षा बैठक के बाद आवास और शहरी विकास विभाग ने सभी शहरी स्थानीय निकायों को एक एडवाइजरी जारी की है. कोरोना को लेकर निकायों को लिखे पत्र में विभाग ने जागरूकता पैदा करने और आवश्यक निवारक उपाय करने के बारे में एक विशेष निर्देश जारी किया है. इस पत्र में प्रधान सचिव जी मथिवाथनन ने सभी नगर निकायों और सभी शहरी निकायों के कार्यकारी अधिकारियों से सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में स्वच्छता पर जोर देने का आग्रह किया है. उन्होंने निकायों को बताया कि यह वायरस किस तरह से फैलता है. कोरोना वायरस एक अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय है तथा पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी के तौर इसे लिया जा रहा है. उन्होंने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रसारित दिशानिर्देशों और सलाह का पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कोरोना पर निगरानी के लिए क्षेत्र के अधिकारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण देने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले आयोजनों को न करने की सलाह दी जाये तथा लोगों को सैनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा जाये. इसके अतिरिक्त, कोरोन वायरस से संबंधित सूचना के प्रसार के लिए कचरा संग्रह करने वाले वाहनों में ऑडियो सिस्टम को फिट करने का सुझाव दिया गया है, ताकि स्थानीय लोग भी सतर्क हो सकें. साथ ही उन्होंने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों की नियमित सफाई की सलाह भी दी है. निकायों से कहा गया है कि इससे निपटने में चिकित्सकों और पैरामेडिक स्टॉफ के बीच समन्वय काफी मददगार साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि उपरोक्त सलाहों को लेकर योजना तथा इसके सही क्रियान्वयन से इस बीमारी को दूर रखा जा सकता है.