Sat. Apr 19th, 2025
  • कहा- यूपीएससी, मेडिकल और इंजीनियरिंग समेत विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के लिए किये जायेंगे तैयार

  • बच्चों से कहा- सपनों के बिना सफलता नहीं मिलती, आप सपने देखिए

भुवनेश्वर। केंद्र सरकार वनवासी क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था करने जा रही है। इससे वनवासी बच्चे भी यूपीएससी, मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी संयुक्त परीक्षाओं की परीक्षाओं के लिए तैयार हो पायेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार तैयारी कर रही है। यह बातें केंद्रीय आदिवासी एवं जनशक्ति राज्यमंत्री विशेश्वर टुडू ने कहीं। आज युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि सपनों के बिना सफलता नहीं मिलत ही है। इसलिए बच्चों को सपने देखने चाहिए और वह भी दिन के सपने, जो लक्ष्य तक पहुंचने में मददगार साबित होता है। वह वनवासी कल्याण आश्रम, ओडिशा की ओर से भुवनेश्वर में सरस्वती शिशु मंदिर धर्मविहार में शुरू हुई दो दिवसीय राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को बतौर मुख्य अतिथित संबोधित कर रहे थे। इन दौरान वनवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के योगदानों को रेखांकित करते हुए कहा कि कर्म करने पर जो दिया तथा केंद्र सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा युवाओं से आगे आने का किया आह्वान। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को गुरु की महत्ता को समझाते हुए कहा कि केवल टीवी और मोबाइल के पीछे भागने से विनाश होगा। विकास के लिए गुरूजनों का सानिध्य जरूरी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार देशभर में 700 स्कूलों को खोलने का लक्ष्य रखा है, जिसमें ओडिशा में 87 विद्यालय खुलेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को इन विद्यालयों में आकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। इस मौके पर वनवासी कल्याण आश्रम, ओडिशा  के संरक्षक प्रकाश बेताला, वीरेंद्र बेताला और अन्य लोग उपस्थित थे।

 

Share this news