-
भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी के बाद बीकानेर जिला नागरिक परिषद ने होली बंधु मिलन आयोजित न करने का निर्णय लिया
-
हिन्दी विकास मंच ने भी अपना आयोजन रद्द किया
भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद राज्य सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए होली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को संस्थाएं रद्द कर रही हैं. कल भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी ने अपने होली पर आयोजित होने के कार्यक्रम को रद्द कर दिया. यह जानकारी भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार की एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी के बाद आज बीकानेर जिला नागरिक परिषद ने दिनांक 07-03-2020, शनिवार को आयोजित होने वाले होली बंधु मिलन को रद्द कर दिया है. यह जानकारी बीकानेर जिला नागरिक परिषद के अध्यक्ष शुभकरण भूरा तथा सचिव नवरतन बोथरा ने दी.
इधर, हिन्दी विकास मंच ने भी होली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. मंच सचिव डा मुकेश कुमार पोद्दार ने बताया कि पदाधिकारियों की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है तथा सरकार की सलाह को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले राज्य सरकार ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें क्या करें और क्या न करें की सूची लोगों को दी गई. सरकार ने लोगों को गले लगाने से बचने, अभिवादन के दौरान हाथ मिलाने से बचने और अपने कार्यस्थल को साफ रखने के लिए कहा है. आम लोगों के साथ-साथ राज्य सरकार ने कार्यस्थल एडवाइजरी भी जारी की है. सरकार ने नियोक्ताओं से कहा कि कार्यस्थल पर साफ-सफाई की विशेष ध्यान दिया जाये. कार्यालय में डेस्क, टेबुल और फर्स तथा टेलीफोन, कीबोर्ड आदि को नियमित 70 फीसदी अल्कोहल युक्त कीटनाशक से पोछा जाये. साथ ही कहा गया है कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए पोस्टर लगाये जायें तथा कर्मचारियों को टिशू पेपर या मास्क उपलब्ध कराया जाना चाहिए. सरकार ने कर्मचारियों को सलाह दी है कि यदि फ्लू के लक्षण दिखें या महसूस हो तो घर से बाहर न निकलें. कहा गया है कि सरल सावधानियां और योजना कोरोना वायरस के नियंत्रण में बड़ी साधन हो सकती हैं. एडवाइजरी में कहा गया है कि यह समय हमारे देशवासियों को बचाने के लिए तैयार रहने का है. एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर जरूरत न हो तो कर्मचारियों को भीड़ भरे स्थानों जैसे कि मॉल, बाजार, स्टेशन पर जाने से बचने की जरूरत है. साथ ही किसी भी व्यक्ति को खांसी और नाक बहने की शिकायत है तो उससे सुरक्षित दूरी बनाए रखना चाहिए. इसके साथ-साथ नियोक्ताओं को कहा गया है कि कर्मचारियों को प्रभावित देशों के दौरे पर न भेजें. एडवाइजरी सिर्फ सतर्कता को लेकर जारी की है.