-
जिले के स्कूलों में मनाया जाएगा नो बैग डे
भुवनेश्वर-अत्यधिक वजन वाले स्कूल बैग लेकर जाने से बच्चों को शारीरिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसे कम करने के लिए हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार किस कक्षा तक के बच्चे कितने वजन की किताब व काफी बैग में रखकर ले जायेंगे, उसका निर्धारण किया गया है। इसी क्रम में गंजाम जिला प्रशासन ने एक नया प्रयास आरंभ किया है। जिले में अब प्रत्येक शनिवार को नो बैग डे मनाया जाएगा। गंजाम जिलाधीश विजय अमृता कुलांगे की निगरानी में अगले शनिवार यानी 7 मार्च से इस नियम को कार्यकारी किया जाएगा। जिले में पहली कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक के बच्चे शनिवार को बिना कॉपी किताब या बैग के स्कूल जाएंगे। इन बच्चों को इस दिन पारंपरिक शिक्षा के बदले अभिनव तरीके से शिक्षा दी जाएगी। शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए दी जाने वाली यह दबाव मुक्त शिक्षा बच्चों को लाभकारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। बच्चों को स्कूल में सबसे पहले योग शिक्षा दी जाएगी। इसके बाद सामूहिक तौर पर विद्यालय की सफाई, प्लास्टिक का प्रयोग ना करने, शौचालय उपयोग करने से लाभ तथा पौधा लगाने के लिए बच्चों को इस दिन जागरूक किया जाएगा। बच्चों को विभिन्न प्रकार की कहानी सुनाने के साथ बच्चे जो कहानी जानते हैं उसे सुनाने के लिए उन्हें अवसर दिया जाएगा। प्रसिद्ध व्यक्ति विशेष की जीवनी के बारे में छात्र छात्राओं को मौखिक शिक्षा दी जाएगी। इसके साथ ही सामान्य ज्ञान संबंधित प्रश्न उत्तर कार्यक्रम भी होगा। बालिकाओं की शिक्षा की जरूरत के ऊपर शिक्षक अपने विचार रखेंगे। महान महिलाओं की कार्यवली के बारे में बच्चों को जानकारी दी जाएगी। इस अभिनव शिक्षा पद्धति के द्वारा छात्र-छात्रा को कितना लाभ हो रहा है उसके बारे में शिक्षक मूल्यांकन भी करेंगे। पहले चरण में जिले के प्रत्येक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने कार्यालय के अधीन रहने वाले 20 विद्यालय को इस कार्यक्रम के लिए चयन करेंगे। इसकी सफलता के बाद अन्य विद्यालय में इस व्यवस्था को लागू किए जाने की जानकारी गंजाम के जिलाधीश ने दी है।