-
प्रदेशस्तरीय पंचायतराज दिवस आयोजित
भुवनेश्वर. ओडिशा के साढ़े चार करोड़ लोगों के प्रति मैं ऋणी हूं. कटक के साथ मेरे परिवार का विशेष संबंध है. बीजू बाबू का जन्म कटक में हुआ था. राज्य की जनता के सहयोग से हम 20 सालों से सेवा कर पा रहे हैं. कटक स्थित श्रीरामचंद्र भंज मेडिकल कालेज में विश्वस्तर की चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है. बीजू बाबू की जयंती पर एससीबी मेडिकल कालेज की विस्तार संबंधित परियोजना की आधरशीला रखकर मैं काफी प्रसन्न हूं. कटक के बालियात्रा मैदान में प्रदेशस्तरीय पंचायतीराज दिवस के पालन के अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह बात कही. इन्होंने कहा कि इससे ओडिशा के विकास के इतिहास में एक नये अध्याय जुड़ा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कटक में छह लेन वाले रिंग रोड का भी शिलान्यास किया.
इस कार्यक्रम में मंत्री रणेन्द्र प्रताप स्वाईं, प्रताप जेना, कटक के पार्टी के जिलाध्यक्ष तथा पूर्व विधायक देवाशीष सामंतराय समेत अनेक विधायक व सांसद उपस्थित थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विशेष उन्नयन परिषद की ओर से आयोजित एडीसी फुटबाल मैच में विजयी पुरुष व महिला टीम को पुरस्कार प्रदान किया.
मंत्री रणेन्द्र ने नाम न लेते हुए सरकारी कार्यक्रम में भाजपा पर साधा निशाना
पंचायतीराज दिवस के अवसर पर कटक में एससीबी मेडिकल कालेज के विस्तार को लेकर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में राज्य सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री रणेन्द्र प्रताप स्वाईं ने बिना नाम लिये भारतीय जनता पार्टी को निशाना बनाया है. उन्होंने मंच से कहा कि देश में धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है तथा देश का विभाजन करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में राज्यपाल के कार्यालय को पार्टी के कार्य़ालय बना दिया गया. उन्होंने यह भी पूछा कि महाराष्ट्र, झारखंड व दिल्ली के चुनाव क्या हुआ.