-
आदिवासी बहुल जिले के छात्र नहीं जानते कि क्या है कंप्यूटर
-
50 फीसदी निजी विद्यालयों में भी नहीं है इंटरनेट की सुविधा
भुवनेश्वर। ओडिशा में सरकारी स्कूलों में से केवल आठ प्रतिशत स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा है। बताया जाता है कि यह राष्ट्रीय औसत और अन्य राज्यों से काफी कम है। इस बात खुलासा यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस में 2021-22 शैक्षणिक सत्र के लिए जारी रिपोर्ट से हुआ है। इसे पिछले हफ्ते शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा में कुल 62,291 स्कूल हैं। इनमें 49,072 सरकारी स्कूल हैं, जिनमें से केवल 3,970 स्कूल ही इंटरनेट सेवाओं से लैस हैं।
दूसरी ओर, 5,807 सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में से केवल 1,012 स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा है। इसी तरह, 6,104 निजी स्कूलों में से, लगभग 50 प्रतिशत स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा है।
रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि 89,990 सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर हैं, लेकिन केवल 8,705 स्कूलों में काम कर रहे हैं। लगभग 82 प्रतिशत स्कूलों में कंप्यूटर नहीं है, जबकि आदिवासी बहुल जिले के छात्र नहीं जानते कि कंप्यूटर क्या है। इसी तरह, 33.6 प्रतिशत सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, 77.5 प्रतिशत निजी स्कूलों और 35 प्रतिशत अन्य स्कूलों में कंप्यूटर हैं।