-
बीजू पटनायक की जयंती पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
-
राज्यभर में कई कार्यक्रम आयोजित
-
पार्टी कार्यालय में रक्तदान शिविर व सभा में शामिल हुए पटनायक
-
नई दिल्ली में बीजद सांसदों ने दी बीजू पटनायक को श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भूत पूर्व मुख्यमंत्री तथा उनके पिता बीजू पटनायक को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि दी. पटनायक ने ट्विट कर कहा कि ओड़िया स्वाभिमान के प्रतीक, आधुनिक ओडिशा के स्रष्टा, महान जननायक तथा पूर्व मुख्यमंत्री बीजू बाबू को जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. देश के स्वतंत्रता आंदोलन के लिए उनकी भूमिका हमेशा स्मरणीय रहेगा. उनके ओडिशा स्वाभिमान, राजनैतिक मूल्य व नीति एवं आदर्श को लेकर हम नये ओडिशा के गठन के लिए संकल्पबद्ध हैं. आज राज्यभर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये बीजू बाबू को याद किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की जयंती के अवसर पर बीजू जनता दल द्वारा भुवनेश्वर स्थित बीजद मुख्यालय में एक रक्तदान शिविर व सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भी पार्टी के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शामिल हुए.
इस अवसर पर आयोजित सभा में पटनायक ने कहा कि स्वर्गीय बीजू पटनायक लोगों की सेवा के लिए अपना सारा जीवन उत्सर्ग कर दिया था. हमें उनके पथ व आदर्श पर चलना चाहिए. बीजद द्वारा इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर (जीवन बिंदु) कार्यक्रम की उन्होंने सराहना की. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की रक्तदान को लेकर रुचि उत्साहजनक है. इधर, भूतपूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक को उनकी 104वें जयंती के अवसर पर बीजद सांसदों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. दिल्ली के संसद भवन परिसर में पार्टी के संसदीय कार्यालय में सांसदों ने स्वर्गीय बीजू पटनायक का चित्र रखकर पुष्पमाल्य अर्पित किया है. अन्य पार्टी के सांसदों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसमें सांसद प्रसन्न आचार्य, अनुभव मोहंती, अमर पटनायक व सस्मित पात्र व अन्य सांसद उपस्थित थे.