
भुवनेश्वर। चक्रवात सित्रांग ने बांग्लादेश में लैंडफाल करने के बाद जमकर कहर बरपाया है। खबर है कि चक्रवात सित्रांग के कारण सात लोगों की मौत हुई है। चक्रवात लगातार कमजोर हो रहा है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को बताया कि चक्रवाती तूफान सित्रांग बांग्लादेश में पहुंचने के बाद एक गहरे दबाव में कमजोर हो गया था। वह अब एक निम्न दबाव में कमजोर हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात ने पश्चिम बंगाल को राहत देते हुए सोमवार रात 9:30 बजे से 11:30 बजे के बीच बांग्लादेश के बारीसाल में लैंडफाल किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश में एक ईंट की रेलिंग और पेड़ गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित सात लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में मौसम में दोपहर से सुधार होने की संभावना है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
