-
सतर्कता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने लोगों को दी आग नहीं जलाने की सलाह
अनुगूल. जिले में हंदपा थानांतर्गत कामरेई के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 55 पर कल एक गैस टैंकर के पलटने से लगभग पांच गांवों के घरों में एक भी चूल्हा नहीं जला. गैस रिसाव के कारण संभावित घटना को ध्यान रखते हुए पुलिस ने घटनास्थल से दो किलोमीटर के दायरे में आने वाले पांच गांव के लोगों से कहा कि वह किसी भी प्रकार के आग न जलायें. इसे ध्यान में रखते हुए पांच गांवों में खाना भी नहीं बना. बताया जाता है कि कटक से संबलपुर की ओर जा रहे टैंकर की कामरेई के पास यह दुर्घटना हुई, जिसमें गैस टैंकर पलट गया तथा उससे गैस का रिसाव हुआ. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय हंदपा और किशोरीनगर से पुलिस तथा बामुर, अनुगूल, रायराखोल और आठमलिक से दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने गैस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए पहले मौके पर पानी का छिड़काव किया और इलाके का बिजली कनेक्शन तुरंत काट दिया गया. आगे की सावधानी बरतते हुए दो किलोमीटर की सीमा के भीतर के लगभग पाँच गाँवों के लोगों को निर्देश दिया गया कि वे किसी प्रकार की आगजनी न करें. साथ ही यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए पुलिस ने दुर्घटनास्थल के दोनों ओर यातायात को मोड़ दिया.