-
भुवनेश्वर, कटक में आंधी के साथ हुई तेज बारिश, कभी खिली धूप, कभी छाव
भुवनेश्वर. पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश तक फैले चक्रवाती परिसंचरना के कारण होने वाली बारिश को ध्यान में रखते हुए कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने पीली चेतावनी जारी किया है. आठ मार्च तक बालेश्वर, कंधमाल, नयागढ़, कटक, खुर्दा, केंद्रपड़ा, जाजपुर, भद्रक और सुंदरगढ़ जिलों में बारिश होने की संभावना है. खराब मौसम के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में 8 मार्च तक बिजली की गड़गड़ाहट तथा आंधी के साथ बारिश होगी. खासकर तटीय ओडिशा में यह स्थिति और गंभीर हो सकती है. तटीय ओडिशा में कुछ जगहों पर आसमानी बिजली गिरने की संभावना अधिक है. ऐसे में इन जिलों में लोगों से सतर्क रहने के लिए मौसम विभाग की तरफ से सलाह दी गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार सुबह से ही राजधानी भुवनेश्वर, कटक के साथ-साथ कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, केन्दुझर, मयूरभंज के साथ बालेश्वर, कंधमाल, रायगड़ा, बौद्ध, सुंदरगढ़, कालाहांडी, ढेंकानाल तथा कटक जिला के कुछ इलाकों में 5 मार्च को आसमानी बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है. 5 मार्च दोपहर से 6 मार्च सुबह तक बारिश की मात्रा बढ़ने के साथ हवा की गति भी तेज रहने का अनुमान है. कंधमाल, बलांगीर, सोनपुर, बौद्ध, अनुगुल, सुंदरगढ़, ढेंकानाल, केन्दुझर, मयूरभंज, कटक, जाजपुर, भद्रक जिलों में कुछ जगहों पर तूफानी बारिश हो सकती है. वज्रपात होने के साथ-साथ कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. उत्तर केंद्रीय ओडिशा, खुर्दा तथा नयागढ़ जिलों में गड़गड़ाहट के साथ आसमानी बिजली गिरने का पूर्वानुमान किया गया है. 6 एवं 7 मार्च को भी समान स्थिति बनी रहेगी. कंधमाल, गंजाम, नयागढ़, बौद्ध, कटक, खुर्दा, ढेंकनाल, जाजपुर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, मयूरभंज, बालेश्वर, केन्दुझर तथा सुंदरगढ़ जिला में कुछ जगहों पर गड़गड़ाहट के साथ आसमानी बिजली गिर सकती है. इन जिलों में भी कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. 8 मार्च को तटीय ओड़िशा के साथ मयूरभंज, केन्दुझर, ढेंकानाल, रायगड़ा तथा कंधमाल जिला में कुछ स्थानों पर तूफानी बारिश होने की संभावना है. नौ मार्च से बारिश की मात्रा कम होगी. मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि आगामी 2 से 3 दिन के बीच दिन के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. हालांकि इसके बाद 2 से 4 डिग्री तक तापमान गिर सकता है. 3 से 4 दिन तक रात में तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा.