भुवनेश्वर. आगामी 26 मार्च को आयोजित होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा के सचिव दाशरथी सतपथी को रिटर्निंग अफिसर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा शिशिर कांत स्वाईं को डिप्टी रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है. इसी तरह राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुशील कुमार लोहानी को पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त किया गया है.
उल्लेखनीय है कि बीजद की सरोजिनी हेम्ब्रम, नरेन्द्र स्वाईं व कांग्रेस के रंजीब बिश्वाल का राज्यसभा का कार्यकाल इसी अप्रैल के अंत में समाप्त हो रहा है. इसके अलावा पहले से त्यागपत्र दे चुके तथा केन्द्रापड़ा से लोकसभा के लिए चुने गये अनुभव मोहंती की सीट के लिए भी चुनाव होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मार्च छह को इस संबंध में विज्ञप्ति प्रकाशित होगी. 13 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा. आवश्यकता होने पर 26 मार्च को मतदान किया जाएगा.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …