-
राधारानी सबपर दया करना, राधारानी सब पर कृपा करना, चरणों में सबको शरण देना भजन ने दिलों को छुआ
भुवनेश्वर. राज्यपाल प्रो गणेशी लाल आज लोगों के दिलों में छा गये. आज लोगों ने उनके अंदर के छिपे गायक को भी देखा. राज्यपाल के भजन पर लोग झूम उठे. उनके भजन राधारानी सबपर दया करना, राधारानी सब पर कृपा करना, चरणों में सबको शरण देना… ने लोगों के दिलों को छू लिया. उन्होंने यह भजन उद्योगपति तथा समाजसेवी स्वर्गीय भगतराम गुप्ता पुण्यस्मृति में आयोजित भजन समारोह में पेश की. इस दौरान राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल के पुत्र मनीश सिंगला ने अपने सुमधुर भजनों के जरिए श्रद्धांजलि दी.
कटक-पुरी रोड स्थित गुप्ता केबुल्स प्रांगण में उद्योगपति तथा समाजसेवी स्वर्गीय भगतरामजी गुप्ता की पुण्यस्मृति में श्रीश्री रवि शंकर के आर्ट आफ लिविंग की भजन गायकी दल के सौजन्य से भजन समारोह आयोजित किया गया था. भजन समारोह में भजनगायक तापस रंजन के नेतृत्व में तथा बांसुरीवादक रत्नाकर त्रिपाठी के संगत पर अनेक भजन गायक-गायिकों ने भगवान जगन्नाथ,राधा-कृष्ण,गौरीगणेश,भवानी शंकर तथा बाबा खाटू नरेश आदि को प्रसन्न करने से संबंधित अनेक सुमधुर भजन गाये. इस अवसर पर विधायक सौम्य रंजन पटनायक, विधायक प्रशांत जगदेव, विधायक जीतू मित्रा, ओडिशा प्रदेश सरकार के प्रमुख प्रशासन सचिव असित त्रिपाठी, प्रशांत पण्डा, अशोक परीजा, संजीव चोपड़ा, डा विजय कुमार साहू, मोनिका नायर, श्रीकांत महापात्र, राजेन्दर सिंह कलामंदिरवाले तथा अमिय दास समेत कटक मारवाड़ी समाज, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन,मारवाड़ी युवामंच, भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर मारवाड़ी युवामंच, भुवनेश्वर महिला समिति, भुवनेश्वर परशुराम मित्रमण्डल, भुवनेश्वर आपणो परिवार, भुवनेश्वर आपणो परिवार जटनी, भुवनेश्वर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट, भुवनेश्वर माहेश्वरी समाज, जैन समाज, तेरापंथ समाज, गुजराती समाज, पंजाबी समाज, दादीमां भक्तमण्डली के साथ-साथ उत्कल चैंबर्स आफ कामर्स, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, नई दिल्ली के अनेक शीर्ष प्रतिनिधिगण और आसपास के शहरों से आए लोगों ने भजन समारोह का आनन्द उठाया तथा श्रीजगन्नाथ पुरी धाम के श्रीमंदिर के महाप्रसाद का सेवन किया. तीन मार्च को रसम-पगड़ी आदि वैदिक तथा लौकिक कार्यक्रम संपन्न हुए.