-
तीव्रता का नहीं हो सका है आंकलन
भुवनेश्वर। अक्टूबर महीने में भीषण चक्रवात की उठी बात के बीच आज मौसम विभाग ने कहा है कि 20 अक्टूबर के आस-पास दक्षिण-पूर्व और बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि 18 अक्टूबर के आसपास उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है। इसके बाद यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा तथा 20 अक्टूबर तक दक्षिण-पूर्व और बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो सकता है।
आईएमडी ने अपने वर्तमान मौसम की स्थिति और अगले दो के लिए विस्तारित सीमा पूर्वानुमान में कहा कि मध्यम संभावना है कि 13-26 अक्टूबर के दौरान कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अवसाद में केंद्रित होगा।
आईएमडी भुवनेश्वर के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने हालांकि कहा कि 20 अक्टूबर के आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। हालांकि अभी से इसकी तीव्रता का अनुमान लगाना मुश्किल है, क्योंकि काफी दिन बाकी हैं।
इससे पहले, आईएमडी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि अगले 15 दिनों में चक्रवात के बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया गया है। हाल ही में हुई राज्यस्तरीय चक्रवात तैयारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक में राज्य सरकार ने अधिकारियों को सभी उपकरण तैयार रखने का निर्देश दिया था, क्योंकि ओडिशा आमतौर पर अक्टूबर के महीने में चक्रवात का सामना करता है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
