बालेश्वर। जिले के जलेश्वर इलाके में आज सुबह पश्चिम बंगाल में पंजीकृत एक तीर्थयात्री बस और एक कंटेनर ट्रक की टक्कर में 20 से अधिक यात्री घायल हो गये और 30 अन्य बाल-बाल बच गये। हादसे में कंटेनर ट्रक का चालक व हेल्पर भी घायल हो गया है। घायलों को इलाज के लिए जलेश्वर के जीके भट्टर अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार, 50 से अधिक तीर्थयात्रियों के साथ एक निजी बस पश्चिम बंगाल के मुराराई क्षेत्र से पुरी जा रही थी। इस दौरान आज सुबह करीब 6 बजे जलेश्वर पुलिस सीमा के तहत एनएच 60 पर लक्ष्मणनाथ टोल प्लाजा के पास पीछे से एक तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बचाने के लिए अभियान शुरू किया।
सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद एक बुजुर्ग समेत तीन यात्री कई घंटों तक बस के अंदर फंसे रहे और उन्हें बचाया गया।
Check Also
केन्दुझर में पोल्ट्री से लदा वाहन पलटा
स्थानीय लोग मुर्गे ले जाने के लिए दौड़े भुवनेश्वर। केन्दुझर जिले के चिलदा के पास …