-
फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी महिला समिति एवं मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर दो दिन का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न
भुवनेश्वर। राज्य के आदिवासी बच्चों की शिक्षा एवं उनके उत्थान के लिए धन संग्रह करने को लेकर राजधानी भुवनेश्वर में पहली बार फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी महिला समिति एवं मारवाड़ी युवा मंच ने दो दिवसीय डांडिया नृत्य एवं गरबा उत्सव परंपरागत तरीके से आयोजित किया। इसका आयोजन सफलता पूर्वक महिला समिति की अध्यक्ष चंचल धड़ेवा एवं युवा मंच अध्यक्ष साकेत अग्रवाल ने किया। इस कार्यक्रम में दोनों दिन मिलाकर करीब 500 – 550 लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में लोगों को डांडिया नृत्य एवं गरबा नृत्य परंपरागत तरीके से कराने के लिए मुंबई से प्रसिद्ध डांडिया आर्केस्ट्रा बैंड द पैंथर को बुलाया गया था, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को मां दुर्गा के आशीर्वाद से सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की आरती के साथ हुई। महिला समिति की अध्यक्ष चंचल धड़ेवा ने बताया कि इस प्रकार के अनेक कार्यक्रम साल भर आयोजित किए जाएंगे, जिससे आदिवासी बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ के लिए धन संग्रह किया जा सके और साथ में समाज के लोगों को समय-समय पर मनोरंजन करने का मौका भी मिलता रहे। दोनों दिन अच्छा खेलने वालों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया, जिससे इस परंपरागत डांडिया उत्सव में अगले साल और ज्यादा लोग भाग ले सकें। भुवनेश्वर की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी रॉयल इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट के निदेशक नवरत्न बोथरा ने बताया कि समाज में सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाने चाहिए, जिससे समाज के अंदर लोगों में आपसी प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारा कायम रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी दानदाताओं को उनके सहयोग के लिए शशि सेठिया ने धन्यवाद दिया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजेसवी व उद्योगपति महेंद्र गुप्ता, पवन गुप्ता, शशि सेठिया, सुमन अग्रवाल, लालचंद मोहता, मनसुख लाल सेठिया, प्रकाश भुरा, शुभकरण भुरा, लक्ष्मण महिपाल, महेंद्र सिंह जैन, तारिणी मोहंती, यश अग्रवाल, सोनू गोलछा तथा रश्मि बेताल आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।