-
आंधी-तूफान व ओले के साथ बारिश की संभावना
-
छह दिनों तक देखने को मिलेगा असर
-
चार मार्च के बाद तीव्रता बढ़ने की संभावना
भुवनेश्वर. मौसम विभाग ने राज्य में मौसम के फिर मिजाज बिगड़ने की संभावना जतायी है. आंधी-तूफान के साथ ओले गिरने और तेज बारिश की संभावना जतायी गयी है. कुल छह दिनों तक इसका असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान राज्य के कई जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि मयूरभंज, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर और बालेश्वर में तीन मार्च को एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. चार और पांच मार्च को केंदुझर, भद्रक, जाजपुर, कंधमाल, खुर्दा और कटक जिलों में हल्की बारिश होगी. इसे देखते हुए भद्रक, बालेश्वर, केंद्रापड़ा, केदुझर, मयूरभंज, गजपति, गंजाम, कंधमाल, कलाहांडी, अनुगूल, जाजपुर, खुर्दा, कटक, सोनपुर और बौध के लिए पीली चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने चार मार्च के बाद गरज और बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना जतायी है. इसके साथ-साथ मयूरभंज, कंधमाल, केंदुझर, बालेश्वर, भद्रक, खुर्दा और ढेंकानाल के एक या दो स्थानों पर 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ आंधी-तूफान आने की संभावना है. आठ मार्च तक झिटपुट बारिश की उम्मीद है.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …