बालेश्वर। जिले के खंतापड़ा स्थित झिंगा मछली प्रोसेसिंग यूनिट में एमोनिया गैस रिसाव के कारण 25 मजदूर बीमार हो गये हैं। इनका स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल खंतापड़ा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में इनमें से कुछ मजदूरों को बालेश्वर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बालेश्वर पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी की मौत नहीं हुई है। अधिक एमोनिया गैस इनहेल कर लेने के कारण 9 लोगों की स्वास्थ्य की स्थिति थोड़ी गंभीर है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
