-
ओलाशुणी चौक स्थित ब्रिज का विस्तार करने के लिए किया अनुरोध
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बुधवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से मिले। उस दौरान उन्होंने पारादीप-चंडीखोल राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-5ए को जोड़ने वाले ओलाशुणी चौक स्थित ब्रिज का विस्तार करने के लिए अनुरोध किया। प्रधान ने उनसे इस विषय पर चर्चा करने के साथ साथ उन्हें पत्र सौंपा।
राज्य के भाजपा कार्यकारिणी सदस्य शारदा प्रधान के शिकायत के आधार पर प्रधान ने यह पत्र गडकरी को लिखा है।
इस पत्र में प्रधान ने कहा कि ओलाशुणी चौक पर गोबरी नाला स्थित संकीर्ण पुल के कारण वहां जल निष्कासन की समस्या आ रही है। इस कारण कटक जिले में सालेपुर व माहांगा विधानसभा क्षेत्र की 30 पंचायतों के करीब दो लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं। लोगों के रहने के स्थान के साथ-साथ खेती भी इससे प्रभावित हो रही है। हर साल बारिश के समय इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
पत्र में लिखा गया है कि नरेन्द्र मोदी की पूर्वोदय की कल्पना के तहत छह लेन वाला चंडीखोल-पारादीप राष्ट्रीय राजमार्ग को 8 लेन का बनाया जा रहा है। इस दौरान इस ब्रिज के विस्तार को लेकर अध्ययन करने के बाद आवश्यक कार्रवाई करने के लिए उन्होंने अनुरोध किया है। गडकरी ने भी इस पर विचार करने के लिए आश्वासन दिया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
