भुवनेश्वर। ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के के 211 नये मामले दर्ज किये गये हैं। यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है। विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, नये मामलों में से 123 संगरोध में हैं, जबकि 88 स्थानीय संपर्क के मामले हैं। इसी तरह 26 नये मामले 18 साल से कम उम्र के हैं।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 13,823 नमूनों का परीक्षण किया गया था। राज्य में कोरोना परीक्षण सकारात्मकता दर 1.52% थी। जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 12,
बरगढ़ जिले में 7, भद्रक जिले में 2, कटक जिले में 27, ढेंकानाल जिले में 2, गजपति जिले में 5, गंजाम जिले में 2, जगतसिंहपुर जिले में 5, जाजपुर जिले में 5, झारसुगुड़ा जिले में 4, कलाहांडी जिले में 3, केंद्रापड़ा जिले में 4, केंदुझर जिले में 5, खुर्दा जिले में 36, मयूरभंज जिले में 9, नवरंगपुर जिले में 1, नयागढ़ जिले में 9, नुआपड़ा जिले में 3,
पुरी जिले में 11, रायगड़ा जिले में 5, संबलपुर जिले में 11, सोनपुर जिले में 2, सुंदरगढ़ जिले में 32 तथा स्टेट पूल में 9 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …