-
अंतिम संस्कार के आगे नहीं आया परिवार
-
मां और बहन ने दिया अर्थी को कंधा
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के खलीकोट प्रखंड के ओड़ियालपुर गांव में ससुराल पक्ष की प्रताड़ना न झेल पाने के कारण एक महिला ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद ना तो उसके ससुराल से अंतिम संस्कार के लिए सामने आया और ना ही गांव के लोगों ने अर्थी को कंधा दिया। हालात को देखते हुए मृतक महिला की मां और बहन ने उसके शव को अपने कंधे पर उठाकर अंतिम संस्कार करने ले गयी।
मृतक की पहचान परिनुगां की नीला साहू के रूप में बतायी गयी है। जानकारी के अनुसार, उसकी शादी ओड़ियालपुर गांव के हर्ष साहू से हुई थी। हर्ष चेन्नई में काम कर रहा था। आरोप है कि इसलिए उसके परिवार ने इसका फायदा उठाया और नीला को प्रताड़ित करना शुरू किया। साथ उन्होंने हर्ष को भी उसके लिए कोई पैसा भी नहीं भेजने दिया। इससे नीला को अपने दो बेटों के साथ दुनियादारी चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। कहा जा रहा है कि यातना सहन करने में असमर्थ नीला ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि जहर पीने के बाद भी हर्ष के परिवार के सदस्य उसे अस्पताल नहीं ले गये। इधर, खबर मिलने के बाद उसके परिजन आये और उसे अस्पताल ले गये, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शव मिलने के बाद ना तो हर्षा के परिजन और ना ही कोई ग्रामीण शव को कंधा देने के लिए आगे आया। चार घंटे तक गांव में शव पड़े रहने के बाद नीला की मां और बहन ने लाश को कंधों पर उठाकर ले गयीं और उसका अंतिम संस्कार किया। नीला की मां ने हर्ष के परिवार के खिलाफ खलीकोट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
