Home / Odisha / रक्तदान में नए कीर्तिमान स्थापित किया अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद

रक्तदान में नए कीर्तिमान स्थापित किया अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद

  • तेरापंथ युवक परिषद कटक की ओर से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

  • भारत ही नहीं विदेशों में भी हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

शैलेश कुमार वर्मा, कटक।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद कटक शाखा की ओर से काठगड़ा साही स्थित तेरापंथ भवन सहित 18 स्थानों पर मेघा ब्लड डोनेशन ड्राइव चलाया गया। इसके अंतर्गत कई जगहों पर कई संस्थाओं के साथ मिलकर भव्य एवं विशाल रूप में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। कटक के जिन स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजन किया गया, उसमें तेरापंथ भवन कठगड़ा साही, संतुका पैलेस सीडीए, क्राइस्ट कॉलेज चंडी चौक, कटक इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन मनीसाहू चौक, टैक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन जुबली टावर चौधरी बाजार, माहेश्वरी भवन महताब रोड, एसीबी हाउस मंगलाबाग, रेड क्रॉस हाउस मंगलाबाग सहित जगतसिंहपुर, खुर्दा, देवघर, केंद्रापड़ा, जाजपुर, क्योंझर, ढेंकानाल, अनुगूल आदि जगहों पर रक्तदान शिविर आयोजित की गई। तेरापंथ युवक परिषद ने 17 सितंबर 2022 को रक्तदान के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है। रक्तदान महादान के तहत 17 सितंबर को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 58वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्ष भैरव दुग्गड़ एवं मंत्री मनीष सेठिया सभी से आह्वान किया था कि सभी अपने-अपने एरिया से डोनर से रक्तदान हेतु संपर्क करें एवं सहयोग करे।
युवक परिषद की पूरी टीम काफी जागरूकता से इस कार्य में लगे हुए थे। इस मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में 20 से ज्यादा प्रदेश, 400 से ज्यादा शहर, 1000 से ज्यादा कैम्प 25000 कार्यकर्ता, 25000 डॉक्टर्स, 500 से ज्यादा संस्थाएं इस कार्य को करने के लिए देश-विदेश से लगे हुए थे। गौरतलब है कि 17 सितंबर 2012 को देश में 276 शहरों एवं कस्बों में 651 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 96,600 यूनिट रक्त संग्रह कर कीर्तिमान स्थापित किया था. 6 सितंबर 2014 को देश के 286 स्थानों पर 682 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 100212 यूनिट रक्त संग्रह कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया था। सन् 2016 में 1 वर्ष तक निरंतर 366 दिन तक 410 स्थानों पर 468 रक्तदान शिविरों के साथ विश्व में सबसे लंबे समय तक निरंतर चलने वाले रक्तदान अभियान के रूप में इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम अंकित हुआ था। सन् 2020 में कोविद-19 की विकट परिस्थितियों एवं लॉकडाउन की स्थिति में भारत सरकार के अनुरोध पर लगभग 55000 यूनिट रक्तदान एवं एक माह में दो हजार यूनिट प्लाजमा डोनेशन के साथ एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, ग्लोबल रिकॉर्ड एंड रिसर्च फाउंडेशन, एशिया पेसिफिक रिकॉर्डस और ग्लोबल रिकॉर्डस मे अंकित हुआ था।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी  भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *