-
अहमदाबाद में विज्ञान व तकनीकी मंत्रियों के सम्मेलन में शामिल हुए मंत्री अशोक पंडा
भुवनेश्वर। राज्यों में विज्ञान व तकनीकी के विकास के लिए केन्द्र सरकार को अधिक संसाधन व समर्थन देने की आवश्यकता है। गुजरात के अहमदाबाद में देशभर के राज्यों के विज्ञान व टेक्नोलॉजी मंत्रियों के सम्मेलन में राज्य के विज्ञान व टेक्नोलॉजी मंत्री अशोक पंडा ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि विज्ञान व तकनीकी को लेकर शोध, नवाचार व उद्यमिता के क्षेत्र में अधिक संसाधन उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
पंडा ने कहा कि राज्यों के इनोवेशन सिस्टम व केन्द्र सरकार के इनोवेशन सिस्टम को भी संयुक्त रूप से कार्य करने की आवश्यकता है। निजी संस्थानों उद्योगों का भी इसमें किस प्रकार से अधिक से अधिक सहभागिता हो इस पर भी ध्यान दिया जाए।
उन्होंने इस अवसर पर राज्य के विज्ञान व टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर स्थित जीव विज्ञान प्रतिष्ठान को बायो इनकुवेसन सेंटर व स्टार्ट अप शोध के लिए दो करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करायी गई है। इस प्रतिष्ठान के अंधीन 24 स्टार्ट अप कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 5 सौ विद्यालयों में इनोवेशन हब खोले जाने की योजना है।