ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के दिग्गपहंडी इलाके में लूट की कोशिश का विरोध करने पर लुटेरों ने एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, दिग्गपहंडी थाना क्षेत्र के भीष्मगिरि कॉलेज चौक के पास रमैया पात्र और उनकी पत्नी बद्री आदि पात्र अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान कुछ बदमाश पिछले दरवाजे को तोड़कर घर में घुस आये। रमैया घर के बरामदे में सो रही थी और बद्री घर के अंदर सो रहे थे। बदमाशों ने बद्री को लूटने की कोशिश की, जिसका उसने विरोध किया। इससे नाराज होकर उन्होंने उसकी हत्या कर दी और कीमती सामान लेकर मौके से फरार हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा।
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …