-
प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम के तौर पर मनाने के लिए तैयारियों की समीक्षा
भुवनेश्वर। कटक में इस बार 8 से 16 नवंबर तक बालियात्रा आयोजित की जाएगी। इसे प्रदेशस्तरीय व भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसे लेकर राज्य के मुख्य सचिव सुरेश महापात्र की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक में इसकी समीक्षा की गई। राज्य के लोकसेवा भवन में आयोजित इस समीक्षा बैठक में ओड़िया भाषा, साहित्य व संस्कृति विभाग के सचिव मधुसूदन पाढ़ी ने इस कार्यक्रम के प्रबंधन व तैयारियों को लेकर जानकारी दी।
इस बालियात्रा में ओडिशा के विभिन्न जिलों से अधिक से अधिक कलाकारों को बुलाने के लिए मुख्य सचिव ने निर्देश दिया। बालियात्रा जिस मैदान में आयोजित होगी, उस मैदान को सड़कों से जोड़ना, ट्रैफिक नियंत्रण तथा पार्किंग के लिए स्थान आदि की व्यवस्था करने के लिए उन्होंने निर्देश दिया। य़ह सारा काम निर्धारित समय से पूर्व समाप्त किया जाए।