भुवनेश्वर। दो सितंबर को सुबह 10.00 बजे क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (आरआईई) भुवनेश्वर के सभागार में आरआईई और कमनवेल्थ एडुकेशन मीडिया सेंटर फार एशिया, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में नव नियुक्त शिक्षकों (एडुकेटरों) के लिए दो दिवसीय वर्चुवल रीयलिटी (वीआर) कार्यशाला मुख्य अतिथि प्रोफेसर पीसी अग्रवाल, प्राचार्य क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भुवनेश्वर तथा सम्मानित अतिथि डा कौशल कुमार भगत फेकेल्टी, आईआईटी खड़गपुर के द्वारा उद्घाटित हुई। अपने संबोधन में प्रो. अग्रवाल ने भारत की नई शिक्षा नीति को रेखांकित करते हुए तथा 360 वीआर वीडियो प्रदर्शित कर नवनियुक्त एडुकेटरों को उनकी शैक्षिक जिम्मेदारी को वखूबी निभाने का संदेश दिया। डा कौशल कुमार भगत ने एडुकेटरों के लिए तकनीकी कौशल विकास की सतत दक्षता की बात कही। स्वागत की औपचारिकता कार्यक्रम संयोजिका आरआईई, भुवनेश्वर की प्रोफेसर गोवरम्मा आईपी ने पूरी की। नवनियुक्त एडुकेटरों ने विचार-विमर्श सत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …