-
पांच सितंबर से बढ़ सकती है बारिश
भुवनेश्वर। आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी में दो कम दबाव के क्षेत्र बनने की संभावना है। इस कारण आगामी पांच सितंबर से राज्य में बारिश की मात्रा बढ़ सकती है। भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय़ मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस माह के पहले सप्ताह में यानी आज से 8 सितंबर तक पहला कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसी तरह आगामी 9 से 15 के बीच दूसरा कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बनेगा। इस कारण 5 सितंबर से राज्य में बारिश की मात्रा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम केन्द्रीय बंगाल की खाड़ी व उसके आसपास के इलाकों में यह कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि पहली जून से 2 अगस्त के बीच राज्य में 6 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। राज्य के 30 जिलों में में से 6 जिलों में स्वाभविक से अधिक बारिश हुई है, जबकि 24 जिलों में स्वाभविक बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य के 13 शहरों का सर्वाधिक तापमान 35 डिग्री से अधिक रह रहा है। ह्युमिडिटी 65 प्रतिशत है। इस कारण उमस है। इस तरह की स्थिति आगामी तीन दिनों तक जारी रहेगी।