
बालेश्वर – युवा बीजद की तरफ से बालेश्वर जोन के लिए विभिन्न पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कि गयी है. महासचिव (मीडिया) की जिम्मेदारी मिली है युवा नेता धीरेन कुमार नायक को. धीरेन ने इस कारण मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, बीजद के सांगठनिक सचिव प्रणव प्रकाश दास, शिल्प मंत्री तथा बालेश्वर पर्यवेक्षक प्रताप केसरी देव, राज्य युवा बीजद के अध्यक्ष व्यमकेश राय, राज्य महासचिव प्रणव बलवंतराय, पर्यटन मंत्री अश्विनी पात्र, बालेश्वर सदर विधायक स्वरूप कुमार दास, जिला अध्यक्ष रवींद्र कुमार जेना, राज्य महिला कार्यकारी अध्यक्षा सुभाशिनी जेना, राज्य युवा कार्यकारी अध्यक्ष शुभेंदु मंगराज प्रमुख को धन्यवाद दिया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
