भुवनेश्वर। आपणो परिवार, भुवनेश्वर ने अध्यक्ष पूरनमल अग्रवाल की अगुआई में स्थानीय भंजकला मण्डप में यादगार तरीके से नन्दोत्सव मनाया। इस अवसर पर पधारे विशिष्ट मेहमान मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ ने नंदोत्सव की अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का आरंभ राधे-राधे बोल से हुआ। स्वागत भाषण दिया अध्यक्ष पूरनमल अग्रवाल ने। प्रस्तुत कार्यक्रमों में नंदोत्सव के तहत नंद के लाल किशन कन्हैया को झूले में झूलाया गया। उनको माखन-मिश्री निवेदित किया गया। नंद को आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जैसे अनेक भजनों का गायन हुआ। प्रस्तुत नृत्य नाटिका “कन्फ्यूजन टू कन्क्लूजन” का मंचन उत्कृष्ट रहा जिसकी संयोजिका राधिका टीम थी और निर्देशिका प्रीति अग्रवाल थीं। एकल नृत्य,एकल गायन, सामूहिक नृत्य गायन, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कथा की प्रस्तुति तथा बालकलाकारों की प्रस्तुति सराहनीय रही। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष पूरनमल अग्रवाल, सचिव दिलीप चंदुका, कोषाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, मीडिया प्रभारी श्रीराम अग्रवाल, जनसंपर्क अधिकारी राजेश जैन आदि का सहयोग रहा।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …