बारिपदा। मयूरभंज जिले में रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में बहलदा थाना क्षेत्र के निमाडीह गांव में बिजली गिरने से एक महिला और उसकी भतीजी की मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि घटना उस समय हुई, जब दोनों गांव के पास एक तालाब में नहाने गये थे। पेड़ गिरने के बाद दोनों ने एक पेड़ के नीचे शरण ली। इसी दौरान बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में मातम छाया है।
इसी तरह, तिरिंग पुलिस सीमा के अंतर्गत बरुडीही गांव में अपने मवेशियों को चराने के लिए जाते समय बिजली गिरने से एक चरवाहे की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में अस्वाभाविक मौतों के मामले दर्ज किए गए हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
