कटक। विशिष्ट समाजसेविका सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व में तथा बांकी विधायक देवी रंजन त्रिपाठी के आह्वान पर कल्पना जैन एवं डिवाइन लाइफ़ हॉलिस्टिक हेल्थ सेंटर की संस्थापक शीतल आर्या एवं सम्पत्ति मोड़ा फ़ाउंडेशन द्वारा बांकी, गांव पाठपुर, कटक में बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री के रूप में चूड़ा, चीनी, बिस्कुट, ब्रेड, पाव 500 पांच सौ परिवारों में वितरित किया गया। कल्पना जैन ने बताया कि हम लोगों ने देखा कि गांवों में चारों तरफ से साग-सब्जियों की फसल पानी में डूबी हुई हैं। उस गांव में रहने वाले बच्चे बूढ़े बुजुर्ग सभी परेशान थे। खाने के सामान को देखकर सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। उनकी ये मुस्कान ही हमारे लिए उपहार है।
इस पूरे कार्यक्रम में ओडिशा मो परिवार एवं जीवन बिन्दु के सिटी को-आडिनेटोर रंजन बिस्वाल, युवा बीजू जनता दल कटक महानगर अध्यक्ष सौम्यदीप घोष, पाटपुर पंचायत सरपंच सुरेन्द्र परिडा, युवा कार्यकर्ता संदीप रथ ने उपस्थित रहकर राहत बांटने में पूर्ण सहयोग किया।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …