भुवनेश्वर। राज्य में बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने प्लस 2 के लिए दाखिले की समयसीमा को बढ़ाने की घोषणा की है। विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश के अनुमोदन के बाद बदली हुई तिथि की घोषणा की गई है।
पहले चरण के दाखिले की समयसीमा 19 से 25 अगस्त थी, जबकि इसे बढ़ाकर 30 अगस्त कर दी गई है। इसी तरह दूसरे चरण के दाखिले की तिथि 5 से 7 सितंबर थी। इसे अब बढ़ा कर 8 से 10 सितंबर कर दिया गया है।
स्पॉट एडमिशन की तिथि 15 व 16 सितंबर को रखा गया था। अब इसे बढ़ाकर 17 से 20 सितंबर किया गया है।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …