भुवनेश्वर। 19 अगस्त के आसपास उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक नया निम्न दबाव बनने की संभावना है। यह उम्मीद है कि इससे प्रभाव में राज्य के कई हिस्सों में बारिश होगी। एक सप्ताह से अधिक समय तक मूसलाधार बारिश बाद आज ओडिशा के कई हिस्सों में आसमान साफ देखने को मिला, लेकिन इस बीच फिर भी एक नया कम दबाव का क्षेत्र दस्तक देने वाला है। यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक ताजा बुलेटिन में दी गयी है।
भुवनेश्वर में आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा कि 19 अगस्त के आसपास एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी ओडिशा के कई हिस्सों में नुआपड़ा, बलांगीर, बरगढ़, झारसुगुड़ा और नवरंगपुर में भारी वर्षा हुई है। इससे पहले, ओडिशा के कई हिस्सों में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के प्रभाव में भारी बारिश की गतिविधियां देखी गईं। उन्होंने कहा कि 18 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …