भुवनेश्वर। जल संसाधन विभाग ने हीराकुद बांध के 40 स्लुइस गेट खोलने का फैसला किया है, ताकि बाढ़ का पानी नीचे की ओर छोड़ा जा सके। मंगलवार दोपहर 12 बजे जलाशय का जलस्तर 626.08 फीट था। इसलिए इसके दबाव को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया। आज दोपहर तक 26 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा था, जबकि आवक 7.88 लाख क्यूसेक और बहिर्वाह 4.45 लाख क्यूसेक था। मुंडली में दोपहर 12 बजे बैराज से 11.85 लाख क्यूसेक पानी गुजरा। इंजीनियर-इन-चीफ बिजय मिश्र ने कहा कि हमने चरणों में और 14 स्लुइस गेट खोलने का फैसला किया है, ताकि जलस्तर संतुलित रहे।
