
कटक. उपभोगताओं की बढ़ती मांग एवं यातायात की सुववधाओं को नजर में रखते हुए द डिवाइन लाइफस्टाइल ने सीडीए सेक्टर-46 में अपनी नई शाखा का उद्घाटन किया. केंद्र में सुबह नौ से 12 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डाक्टर तापस रंजन साहू, डा अक्षय खिल्लर तथा डा सरोज ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की. शाम चार बजे इसका उद्घाटन अनिकचन्दजी महाराज ने किया.

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी और उद्योगपति डाक्टर किशनलाल भरतिया. संपति मोड़ा तथा विजय खंडेलवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. इस शाखा में योगा, जुम्बा, स्ट्रांग बाय जुम्बा, चेस, ड्राइंग, ताईक्वांडो, स्केट्स जैसे कोर्स कराये जायेंगे. इसके अन्य शाखाओं में शिक्षण के कोर्स भी कराये जा रहे हैं. इसकी प्रमुख शीतल आर्या ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रथम 50 छात्रों का निःशुल्क पंजीकरण करने की घोषणा की.

Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
