भुवनेश्वर. भगवान श्रीजगन्नाथ की देशभर में 60,822 एकड़ जमीन है. इसमें से ओडिशा में 60,427 जमीन है, जो 77,356 प्लाट में फैली हुई है. मंदिर को 34,803 एकड़ भूमि के अधिकार प्राप्त हुए हैं. यह जानकारी कानून मंत्री प्रताप जेना ने दी. विधानसभा में विधायक रमेश चंद्र साय के पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया पुरी में 17,071 एकड़, खुर्दा में 29,752, कटक में 3,214 तथा भद्रक में 2,937 एकड़ जमीन है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बिहार तथा छत्तीसगढ़ में महाप्रभु की 395.252 एकड़ जमीन है.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …