Home / Odisha / भुवनेश्वर में दिखी मिनी राजस्थान की झलक

भुवनेश्वर में दिखी मिनी राजस्थान की झलक

  • कठपुतली की नाच, पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन और नृत्य-संगीत के कार्यक्रमों ने मिट्टी की यादें ताजा की

  •  राज्यपाल गणेशी लाल ने पढ़ाया शांति का पाठ

  •  मारवाड़ियों की कर्तव्य और सेवा परायण भाव को बनाये रखने की अपील की

  •  मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर का सावन तीज महोत्सव आयोजित

भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मारवाड़ी युवा मंच की ओर से आयोजित सावन तीज महोत्सव में मिनी राजस्थान की झलक देखने को मिली. परिसर के प्रवेशद्वार पर वाद्ययंत्रों का धुन, कठपुतलियों की नाच और कार्यक्रम में पेश किये गये नृत्य संगीत ने राजस्थान की मिट्टी की खुशबू बिखेरते हुए जन्मभूमि की यादें ताजा कर दी.
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित राज्यपाल डा प्रोफेसर गणेशीलाल ने अपने संबोधन में मारवाड़ी समुदाय की कर्तव्य और सेवा परायणता का भाव बनाये रखने की अपील की. मारवाड़ी युवा मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को उन्होंने उनके पूर्वजों द्वारा किये गये सेवा कार्यों को जारी रखने तथा अनुकरणीय पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया.
इस मौके पर राज्यपाल गणेशीलाल ने पूरी दुनिया को शांति का पाठ भी पढ़ाया. उन्होंने बताया कि धैर्य और शहनशीलता से शांति को स्थापित किया जा सकता है. इस दौरान उन्होंने धैर्य और सहनशीलता के अभाव में वैश्विकस्तर पर मची उथल-पुथल का उदहारण भी दिया.
स्थानीय लाफेस्टा मण्डप, मंचेश्वर में आयोजित महोत्सव में राज्यपाल ने एक तरफ जहां मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर के युवा अध्यक्ष साकेत अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में अबतक आयोजित सेवा के समस्त सेवा कार्यों की सराहना की, वहीं उन्होंने सावन और तीज के महत्त्व को भी स्पष्ट किया. इससे पहले सम्मानित अतिथि के रूप में नरेश अग्रवाल, अध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच ओडिशा प्रांत तथा संजय लाठ, अध्यक्ष मारवाड़ी सोसायटी, भुवनेश्वर ने योगदान दिया. स्वागत भाषण साकेत अग्रवाल ने दिया. आयोजन का आकर्षण कठपुतली डांस, राजस्थानी गीत-नृत्य, झूला और मंच के सदस्यों द्वारा गायन-नृत्य आदि की प्रस्तुति थी.

आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों में लक्ष्मण महिपाल, सुभाष, भुरा, चेतन टेकरीवाल, सुरेश अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, प्रकाश बेताला, अक्षय खण्डेलवाल, जितेन्द्र मोहन गुप्ता, वीरेंद्र बेताला, विवेक बेताला, गजानन शर्मा और मुकेश गोयनका आदि थे. आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष साकेत अग्रवाल, सचिव विकास चचान और संयोजिका कीर्तिका मोदी समेत शाखा के सभी पदाधिकारियों तथा सहयोगियों का सहयोग प्रशंसनीय रहा.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *