भुवनेश्वर. ओडिशा में राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव 26 मार्च को होगा. यह जानकारी चुनाव आयोग ने एक विज्ञप्ति जारी कर दी है. राज्यसभा के चार सांसदों का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है. ये चारों सांसद अनुभव मोहंती, नरेंद्र कुमार स्वाइं, सरोजिनी हेम्ब्रम और रंजीब बिस्वाल हैं. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, दो मार्च को अधिसूचना जारी होगी, जबकि 13 मार्च तक नामांकन दाखिला होगा. नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को होगी, जबकि 18 मार्च तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकते हैं. इसके बाद यदि जरूरत पड़ी तो 26 मार्च को सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक मतदान कराये जायेंगे तथा मतों की गणना उसी दिन शाम पांच से होगी तथा परिणाम भी इसके बाद घोषित कर दिये जायेंगे.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …