भुवनेश्वर. राज्य के राज्य में कुल 358 स्थानों को पर्यटन स्थलों की मान्यता प्रदान की गई है. राज्य सरकार इन पर्यटन स्थलों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है. नए पर्यटन नीति के हिसाब से पर्यटन स्थलों का विकास का काम किया जा रहा है. पर्यटन मंत्री अश्विनी पात्र ने विधानसभा में इस संबंध में पूछे गए सवालों के उत्तर में यह बात कही.
उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में कोई पर्यटन स्थल है, जिसे विधायक मान्यता दिलवाना चाहते हैं तो जिलाधिकारी के जरिये इस संबंधी प्रस्ताव विभाग को भेजना पडता है. जिलाधिकारी के जरिए इस बारे में सूचना मिलने के पश्चात विभाग के अधिकारी वहां जाकर इसकी जांच करते हैं और उसके बाद उसे पर्यटन स्थल की मान्यता प्रदान की जाती है.
उन्होंने कहा कि कोरापुट जिले के देवमाली गुप्तेश्वर आदि स्थानों में पर्यटन स्थल के विकास हेतु मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. मास्टर प्लान तैयार किए जाने के बाद उस पर आगे काम होगा.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …