संबलपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे (कोलकात्ता) संरक्षा आयुक्त ए के राय 25 फरवरी को संबलपुर दौरे पर आ रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान श्री राय संबलपु रेल मंडल के देवगांव रोड एवं बड़माल रेलवे स्टेशन के बीच जारी नई रेल लाइन का दोहरीणकरा एवं विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान श्री राय स्पीड ट्रायल का जायजा लेंगे।
Check Also
‘तिरंगा यात्रा’ में दिखा अनुशासन और देशभक्ति का संगम
मुख्यमंत्री ने हेलमेट पहनकर बाइक रैली से दिया सकारात्मक संदेश शिक्षा मंत्री चला रहे थे …