संबलपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे (कोलकात्ता) संरक्षा आयुक्त ए के राय 25 फरवरी को संबलपुर दौरे पर आ रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान श्री राय संबलपु रेल मंडल के देवगांव रोड एवं बड़माल रेलवे स्टेशन के बीच जारी नई रेल लाइन का दोहरीणकरा एवं विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान श्री राय स्पीड ट्रायल का जायजा लेंगे।
Check Also
गुरुकुल समापन दिवस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव में बदला
संस्कार, संस्कृति और भावनाओं का दिखा अद्भुत संगम भुवनेश्वर। बन बंधु परिषद द्वारा …