संबलपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे (कोलकात्ता) संरक्षा आयुक्त ए के राय 25 फरवरी को संबलपुर दौरे पर आ रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान श्री राय संबलपु रेल मंडल के देवगांव रोड एवं बड़माल रेलवे स्टेशन के बीच जारी नई रेल लाइन का दोहरीणकरा एवं विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान श्री राय स्पीड ट्रायल का जायजा लेंगे।
Check Also
मुख्यमंत्री माझी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
विकास कार्यों और राज्य सरकार की समृद्ध ओडिशा निर्माण की व्यापक दृष्टि साझा …