संबलपुर। रोटरी क्लब की ओर से स्थानीय गायत्री कालेज में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में अनेकों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें आवश्यक सलाह दी गई। शिविर के संचालन में पूर्व विधायिका डा. रासेश्वरी पाणिग्राही समेत क्लब के सभी सदस्यों ने सक्रिय सहयोग किया।
Check Also
दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं
2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …