कटक. युग प्रधान, महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा-3 के सान्निध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में “परचम केसरिया शक्ति का” कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल, कटक द्वारा 16 जुलाई को प्रातः 9 से 12 बजे शहीद भवन में किया जायेगा. कार्यशाला के उजाला सत्र में सशक्त नारी- समृद्ध समाज विषय पर उच्चस्तरीय महानुभावों द्वारा प्रबोधन व मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा. कार्यशाला में अध्यक्षता श्रीमती नीलम सेठिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल), मुख्य अतिथि गौतम चंद चौरड़िया (पूर्व मुख्य न्यायधीश उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़), विशिष्ट अतिथि मनसुखलाल सेठिया (अध्यक्ष श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा), मुख्य वक्ता श्रीमती एडवेकेट स्मिता जैन कुचेरिया (शहादा महाराष्ट्र), विशिष्ट उपस्थिति सम्पति मोड़ा (ओडिशा उपाध्यक्ष- बीजू महिला जनता दल) व इंदिरा लुनिया (कार्यसमिति सदस्य अभाते महिला मंडल) आदि महानुभावों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है. कार्यशाला में कटक शहर के विभिन्न महिला संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …