-
राज्य में 1,043 नये कोरोना पाजिटिव पाये, सौ बच्चे भी हुए संक्रमित
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. दैनिक कोरोना संक्रमण बीते 24 घंटे में एक हजार के आंकड़े को पार कर गया है. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 1,043 नये पाजिटिव मरीज पाये गये हैं. इतना ही नहीं ओडिशा में परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) बढ़कर 5.6% हो गई है.
कुल पाजिटिव मामलों में 609 संगरोध से हैं, जबकि 434 स्थानीय संपर्क के मामले हैं. प्रभावितों में से 100 बच्चे शामिल हैं, जिनकी उम्र 18 साल से कम है. खुर्दा ने अधिकतम 335 मामले दर्ज किये गये हैं. ओडिशा में सक्रिय मामले 4,825 तक पहुंच गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि बालेश्वर जिले में 20, बरगढ़ में 2, भद्रक में 7, बलांगीर में 7, बौध में 13, कटक में 205, देवगढ़ में 4, ढेंकानाल में 3, गजपति में 10, गंजाम में 6, जगतसिंहपुर में 22, जाजपुर में 18, झारसुगुड़ा में 12, कलाहांडी में 10, कंधमाल में 2, केंद्रापड़ा में 15, केंदुझर में 6, खुर्दा जिले में 335, कोरापुट में 4, मयूरभंज में 28, नवरंगपुर में 9, नयागढ़ में 19, नुआपड़ा में 9, पुरी में 28, रायगड़ा में 1, संबलपुर में 31, सोनपुर में 32, सुंदरगढ़ में 106 तथा स्टेट पूल में 79 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
कोरोना से और एक संक्रमित की मौत
ओडिशा में कोरोना की चौथी लहर में एक और संक्रमित की मौत हो गयी है. यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कहा है कि डेथ ऑडिट प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस मरीज की मौत कोरोना से होने की पुष्टि हुई है. मृतक सुंदरगढ़ का एक 82 वर्षीय पुरुष है, जो कई अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित था. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 9,128 तक पहुंच गयी है. 53 कोरोना संक्रमितों की मौत अन्य वजहों से हुई है.