-
भगतराम गुप्ता एक गुरु तुल्य थे – संजय लाठ
-
कहा-आपका स्थान कोई नहीं ले सकता

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
स्वर्गीय भगत राम गुप्ता न सिर्फ एक सफल उद्योगपति और समाजसेवी थे, बल्कि वे हमारे समाज के एक अभिभावक थे. वे हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. यह बातें भगत राम गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ ने कहीं. उन्होंने कहा कि पूरे समाज की तरफ से हम स्वर्गीय भगत राम गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा भगवान से कामना करते हैं कि उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करते हुए उनके परिवार के सदस्यों को इस दुःख की घड़ी से उबरने के लिए क्षमता प्रदान करे.

सजय लाठ ने कई जगहों पर उनके दिये गये सलाहों को याद किया तथा कहा कि वे सदैव स्मरणीय रहेंगे. संजय लाठ ने कहा कि बचपन से लेकर आज तक जो कुछ मैंने, मारवाड़ी संस्कार, संस्कृति, लोकसेवा, समाज सेवा, धर्म सेवा तथा दरिद्रनारायण सेवा के विषय में समझा, स्वीकार किया और उन्हें अक्षरशः अपनाया. यह सबकुछ अपने स्वर्गीय दादाजी, दादीजी, पिताजी, माताजी और समाज के बड़े-बुजुर्गों से सीखा. इस कड़ी में एक और नाम मेरे जीवन से जुड़ा वह है भगत राम गुप्ता का. वे मेरे गुरु तुल्य थे. उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र के साथ विभिन्न क्षेत्रों में गुरु की तरह मार्ग दर्शन किया. अब उनके चले जाने से यह स्थान रिक्त हो गया है, जिसे कोई भी नहीं भर सकता है. आप सदैव हमारे दिल में रहेंगे.

Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
