Home / Odisha / नकली नोटों के प्रचलन का केंद्र बन रहा ओडिशा
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

नकली नोटों के प्रचलन का केंद्र बन रहा ओडिशा

  •  पिछले 10 वर्षों में 10.4 करोड़ रुपये के नकली नोट हुए जब्त

  •  180 मामले दर्ज, 322 से अधिक आरोपी हुए गिरफ्तार

भुवनेश्वर. ओडिशा में काफी से तेजी से नकली नोटों का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. आंकड़े बता रहे हैं कि बड़ी तेजी से ओडिशा नकली नोटों के प्रचलन का गढ़ बनता जा रहा है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 10 वर्षों में 10.4 करोड़ रुपये के नकली नोट जब्त किये गये हैं. नकली नोटों की जब्ती और कार्रवाई में शामिल व्यक्तियों के बारे में जानकारी देते हुए, डीएसपी, एसटीएफ, सच्चिदानंद रथ ने कहा कि अब तक 180 मामले दर्ज किये गये हैं और 322 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से 10,40,00,000 रुपये से अधिक मूल्य के नकली नोट बरामद किये गये.
गिरफ्तारियों के बावजूद नहीं थम रहा अपराध
डीएसपी रथ के किये गये खुलासे नींद उड़ाने वाले निकले. हैरानी इस बात की है कि छापेमारी, जांच और बाद में इनती गिरफ्तारियों के बावजूद नकली नोटों का रैकेट चलाने का अपराध थम नहीं रहा है. जब्त किये गये कुल नकली नोटों में सबसे अधिक बरगढ़, संबलपुर और बालेश्वर जैसे जिलों से जब्त किये गये थे.
अंतर्राज्यीय अपराधियों की संलिप्तता
जांच में पता चला है कि अंतर्राज्यीय अपराधियों की संलिप्तता इसमें है. पहले नकली भारतीय नोटों की तस्करी बांग्लादेश से भारत में की जाती थी. अब ऐसे नकली नोट ओडिशा में ही छापे जा रहे हैं और रैकेट चलाने वाले गिरोह आमतौर पर ऐसे एजेंटों को शामिल करते हैं जो मेलों और बाजारों में मूल नोटों के साथ इन नोटों को प्रसारित करते हैं.
लाख से अधिक की नकदी लेन-देन रहें सावधान
विशेषज्ञों ने लोगों को लाख से अधिक की नकदी राशि का लेन-देन करते समय सावधान रहने की चेतावनी दी है. उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने से वे मुसीबत में पड़ सकते हैं.
बरपाली से दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के दो आरोपियों पापू यादव और बरगढ़ जिले के बरपाली क्षेत्र के बलराम मेहर को गुरुवार को बरपाली से 14,29,000 रुपये के नकली नोट रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इधर, बीते एक मार्च, 2021 को छत्तीसगढ़ से आंध्र प्रदेश में तस्करी के दौरान कोरापुट जिले में सुनकी चौकी के पास एक कार से 7.9 करोड़ रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद हुए थे. ये सभी नोट 500-500 रुपये के थे.

Share this news

About desk

Check Also

दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार

भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *