-
बहन मायावती के बाद ममता को दीदी के रूप में पुकारते हैं सभी नेता
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
राजनीति जगत में महिलाओं की बढ़ती पहुंच के साथ ही संबंधों की प्रगाढ़ता भी देखने को मिल रही है. अब तक राजनीतिक जगत में सभी नेता बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो तथा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को बहन व तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी दीदी कहकर पुकारते हैं. लेकिन आज राजनीतिक जगत में एक और बहन चेहरा उभरकर सामने आया है. तीसरी बहन के रूप में दर्जा हासिल करने वाली महिला नेत्री हैं एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू.
इस बात का खुलासा आज उस समय हुआ जब वह चुनाव प्रचार के दौरान ओडिशा में विधायकों और सांसदों को संबोधित कर रही थीं. अपने संबोधन में द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भाई कहकर संबोधित किया. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने पहले नवीन पटनायक को राखी भी बांध चुकी हैं.
द्रौपदी मुर्मू का नवीन पटनायक को भाई के रूप में किया गया संबोधन सुर्खियों में छाया हुआ है. शायद यही कारण है कि बहन को राखी के सौगात के रूप में जीत देने का मन नवीन पटनायक ने बना लिया है.
अम्मा भी रही हैं मसहूर
राजनीति जगत में तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता जयराम को लोग अम्मा के रूप में पुकारते थे. उनकी लोकप्रियता के कारण सभी लोग उन्हें अम्मा कहते थे.