-
विधानसभा अध्यक्ष ने विचार करने के लिए दिया निर्देश
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर व कटक में नियमों का उल्लंघन कर भवन निर्माण करने वालों के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी सर्वक्षमा योजना की अवधि को बढ़ाया जाए. कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने विधानसभा में यह मांग की. उन्होंने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इस योजना के बारे में लोगों में जानकारी नहीं है. यही कारण है कि इस तरह के तीन लाख मामले होने के वाबजूद अभी तक केवल 10 हजार आवेदन ही प्राप्त हुए हैं. यही कारण है कि राज्य सरकार इस अवधि को बढ़ाये ताकि लोग जुर्माना देकर इसे नियमित करा सकें. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से इस संबंध में रुलिंग देने की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने शहरी विकास विभाग से इस मांग को लेकर विचार करने का निर्देश दिया.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …