संबलपुर। भीम आर्मी ने प्रमोशन में आरक्षण विषय पर माननीय सुप्रीम कोर्ट की राय का विरोध करते हुए आगामी 23 फरवरी को संबलपुर बंद का आहवान दिया है। संगठन की ओर से इस सिलसिले में डीएम एवं एसपी को लिखित ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें संगठन की ओर से बताया गया है कि प्रमोशन में आरक्षण इच्छानुसार लागू किए जाने की बात अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के हित में नहीं है। भीम आर्मी सुप्रीम कोर्ट के इस राय का विरोध करती है। आगामी 23 फरवरी को इस निर्णय के खिलाफ पूरे संबलपुर को बंद करा दिया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
