भुवनेश्वर. राज्य सरकार द्वारा पेश किया गया बजट अत्यंत निराशाजनक बजट है. किसानों की बातें करने वाली राज्य सरकार ने कालिया योजना में धनराशि का आवंटन कम कर दिया है. यह किसानों के साथ फरेब है. प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि कालिया योजना में गत वर्ष राज्य सरकार ने 43 लाख किसानों को 5118 करोड़ रुपये प्रदान किया था. इस बार कालिय़ा योजना में प्रावधान किये गये राशि को कम कर 3195 करोड़ रुपये किया गया है. इससे स्पष्ट है कि चुनाव को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने इस योजना का शुभारंभ किया था.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …